सोनीपत के मुरथल में फटा कोरोना बम, अमरीक सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले

Share and Enjoy !

Shares

हरियाणा के सोनीपत में मुरथल के प्रसिद्ध सुखदेव ढाबे में कोरोना बम फट गया है। आपको बता दें कि ढाबे के एक साथ 65 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी सोनीपत के डीसी श्यामलाल पूनिया ने दी है। वहीं, बताया जा रहा है कि सुखदेव ढाबे के 350 कर्मचारियों के टेस्ट हुए थे। जिसमें से कुछ कर्मचारी दूसरे प्रदेशों से यहां काम करने के लिए आए हैं।

काम शुरू होने से पहले सभी का एंटीजन टेस्ट हुआ था

जानकारी के अनुसार काम शुरू करने से पहले सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसमें 65 पॉजिटिव आए हैं। टेस्ट करने वाली उप सिविल सर्जन और ग्रामीण क्षेत्र की नोडल अधिकारी डॉ. गीता दहिया ने ये जानकारी दी है। दरअसल, यहां पर दो हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। लॉकडाउन के दौरान ये लोग अपने-अपने घर चले गए थे।

जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार

बता दें कि जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की रफ्तार ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। बुधवार को जिले में 191 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 80 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे है। वहीं, सोनीपत जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4847 हो गई है, जबकि इनमें से 3841 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *