कुरुक्षेत्र (एकजोत): सिविल सर्जन कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में है। इस कारण यहां कार्य कर रहे कर्मचारी भय के साए में जी रहे है। बिल्डिंग में कमरा नंबर 9 के आसपास के कमरों में जेसीबी चल रही है। इस कारण कमरा नंबर 9 में कार्यरत कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। इस संदर्भ में कमरा नंबर 9 में कार्यरत सहायकों, क्लर्कों व अन्य स्टॉफ कर्मचारी सचिन कुमार, रवि दत्त, वीरेंद्र सिंह, सागर, विजय, अजय प्रताप सिंह, पिंकी, विपुल अरोड़ा, सुखवीर कौर, नरेंद्र कुमार व प्रदीप कुमार ने सिविल सर्जन, कुरुक्षेत्र के कार्यालय कक्ष संख्या 9 में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के कार्य करने के लिए बुनियादी योग्यताओं तथा जीवन के लिए संभावित खतरे के संबंध में हरियाणा स्वास्थ्य राज्य मंत्रालयिक संघ, कुरुक्षेत्र के जिला अध्यक्ष को पत्र भेज कर गुहार लगाई है। पत्र की प्रति सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र, उपायुक्त कुरुक्षेत्र व डीजी हेल्थ पंचकूला को भी प्रेषित की गई है। पत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में पुराने ढांचे को गिराने का कार्य चल रहा है तथा कक्ष संख्या 9 में कार्यरत कर्मचारियों के जीवन को खतरा है। कक्ष संख्या 9 के ढांचे पर जेसीबी चल रही है। पिछले 15 दिनों से इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है क्योंकि ठेकेदार ने बिना किसी से पूछे केबल काट दी है। जल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इससे कर्मचारियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा भवन को गिराने के कारण जीवन के लिए खतरा होने के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। जेसीबी कार्य के कारण बिजली का खतरा, शॉर्ट सर्किट तथा लेंटर को भी नुकसान हो सकता है। पत्र के माध्यम से कहा गया कि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की जान का नुकसान होने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। कर्मचारियों ने हरियाणा स्वास्थ्य राज्य मंत्रालयिक संघ से अनुरोध किया है कि मामले की जांच कर कर्मचारी कल्याण में हस्तक्षेप करें, ताकि कर्मचारियों के परिवार एवं कर्मचारी स्वयं सुरक्षित महसूस कर सकें।