समाना हलका की नई बनी पंचायतों ने विकास कार्यों को लेकर हरचंद सिंह बरसट से की चर्चा 

Share and Enjoy !

Shares

हलका समाना की नई बनी पंचायतों ने आप के राज्य महासचिव से की मुलाकात 

— स. बरसट ने गांवों के विकास को अहमियत देने और पंजाब सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की

पटियाला/चंडीगढ़ : विधानसभा हलका समाना की नई बनी पंचायतों ने आम आदमी पार्टी, पंजाब के महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न गांवों के सरपंचों, पंचों ने अपने-अपने गांवों और विधानसभा हलका समाना के विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया। स. बरसट से मुलाकात करने वालों में गांव पहाड़पुर, ढ़क्कड़बा, बरसट, वजीदपुर, खेड़ी भीमा,  मेहमदपुर,  सवाजपुर नवा,  खेड़ी मुसलमानियां, बिशनपुर छन्ना, चूहड़पुर, जाहला की नई बनी पंचायतों के सरपंच, पंच और प्रमुख शख्सीयतें शामिल थी। इस दौरान गांव पहाड़पुर की पंचायत ने सुलतानपुर से पहाड़पुर की सड़क का कार्य शुरू करवाने के लिए स. बरसट का धन्यवाद किया। राज्य महासचिव ने कहा कि विधानसभा हलका समाना और गांवों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने सभी पंचायतों को अपने-अपने गांवों के साथ-साथ समाना हलके की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह हमेशा समाना वासियों के साथ खड़े हैं और हलके के विकास के लिए हर तरह से सहयोग देंगे और विकास कार्यों के लिए सरकार से फंड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रहा है। राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए सरकार द्वारा पंचायतों को विकास कार्यों के लिए फंड भी उपलब्ध करवाएगी, ताकि गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं मिल सकें।

स. बरसट ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों और लोक भलाई की नीतियों से प्रभावित होकर लोग आज बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने नई बनी पंचायतों से अपील की कि वे गांवों के विकास को पहल दें और लोगों से सीधा तालमेल रखें, ताकि गांव का शानदार तरीके से विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाया जाए, तांकि आम लोगों को इनका लाभ मिल सके और गांव भी तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। इस दौरान नरिंदर सिंह सरपंच बरसट, जगदीप सिंह सरपंच पहाड़पुर, परगट सिंह सरपंच ढ़क्कड़बा, कर्मजीत सिंह सरपंच मेहमदपुर, बीर दविंदर खेडी भीमा सरपंच परविंदर सिंह सरपंच सवाजपुर नवा, प्रेम सिंह शैली सरपंच खेड़ी मुसलमानियां,  जगदीप सिंह सरपंच बिशनपुर छन्ना, जगतार सिंह सरपंच जाहला, मनप्रीत सिंह सरपंच वजीदपुर सहित चूहड़पुर मरासियां,    भेडपुरा,   धबलान,   गज्जूमाजरा,   कल्लरभैणी,   खेड़ी मल्ला,  दशमेश नगर,  मालोमाजरा,   दूधड़,   कुलबुरशां, रामगढ़, डकाला की प्रमुख शख्सीयतों के साथ गांवों के विकास कार्यों पर चर्चा हुई।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *