बारिश ने खोली 1500 करोड़ रुपये में तैयार हुए एक्सप्रेस-वे की पोल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Share and Enjoy !

Shares

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को देश का नंबर वन एक्सप्रेस-वे मानकर अगर आप गाड़ी तेज रफ्तार में चलाने की रहे हैं तो संभल जाइए। क्योंकि ऐसा करके आप सीधे मौत को निमंत्रण देंगे। इस पर गाड़ी चलाना किसी खतरे से कम नहीं है। आपको बता दें कि तेज बारिश के बाद एक्सप्रेस-वे कई जगह से धंस गया है। जिसके बाद सड़क पर कभी दुर्घटना हो सकती है। सोनीपत के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर करीब 1500 करोड़ खर्च किए गए थे, ताकि विकास की रफ्तार को बयां करता ये एक्सप्रैस-वे एक उदाहरण बन सके।

सालों तक राजनीति और हजारों सपनों के साथ जब ये एक्सप्रेस-वे शुरू हुआ तो लगा मानो पंख मिल गए हों, लेकिन ये एक्सतप्रेस-वे तेज बारिश को सहन नहीं कर पाया। जिसके कारण इस पर कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं तो कई स्थारनों पर मिट्टी धंस गई है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने करीब सवा 2 साल पहले KMP का उद्घाटन किया था। उसके बाद से अधिकारियों को ये तक नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है और क्या नहीं।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

हाईवे पर आसपास के गांवों के लोगों को निकलने के लिए पुलिया बनाई गई है, लेकिन पुलिया बनाते हुए वहां पर लेवल सही नहीं लिया गया। इसके साथ ही केएमपी पर जगह-जगह मिट्टी धंसने से गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण वाहन चालकों की जान को खतरा बना हुआ है। एक्सप्रेस-वे पर पुलिया के ऊपर या गड्ढे में वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाते हैं और उससे वाहन भिड़ जाते हैं।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *