निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने अभिभावकों को गुरुकुल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी, साथ ही विश्वास दिलाया कि गुरुकुल प्रबंधन हमेशा ही छात्रों के हित में महत्त्वपूर्ण कार्य करता है, छात्रों का सर्वांगीण विकास ही गुरुकुल का उद्देश्य है, अत: सभी अभिभावक इस विश्वास को बनाए रखें। उन्होंने इस वर्ष एन.डी.ए. एसएसबी क्लियर करने वाले 17 बच्चों के साथ-साथ आईआईटी, नीट और एनआईटी में चुने गये बच्चों के बारे में भी अभिभावकों को बताया। उन्होंने प्राचार्य सूबे प्रताप के साथ मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार को स्मृति-चिन्ह भेंट का सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगीत अध्यापक बलवंत सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों ने गीतों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं छात्र हर्षित आर्य ने अंगेजी भाषण, आरव गौतम ने हिन्दी भाषण तथा चिराग आर्य ने संस्कृत भाषण की शानदार प्रस्तुति दी जिन पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। धर्मशिक्षक अर्जुनदेव के नेतृत्व में शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।