शाहाबाद मारकंडा (एकजोत) : शहीद अंग्रेज सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरीफगढ़ की प्राथमिक विंग में कक्षा बाल वाटिका के बच्चों के लिए एलएलएफ ब्लाक कॉडिंर्नेटर अश्वनी की देखरेख में खेल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों को भी निमंत्रण पत्र के माध्यम से स्कूल में बुलाया गया। इस दौरान अध्यापक जितेंद्र, साहिब सिह, विजय पंघाल, अभिभावक मनप्रीत कौर, कोमल, गीता रानी, स्नेहजीत कौर व बच्चे मौजूद रहे। अध्यापक जितेंद्र ने बच्चों के साथ कई खेल गतिविधियां करवाई, जैसे पिरामिड बनाना, कठपुतली बनाना, सूंघ कर पहचान करना, म्यूजिकल चेयर, अभ्यास पुस्तिका के साथ बिग बुक पर कार्य व बच्चों के प्रगति कार्ड दिखाए गए। खेल मेले के समापन पर बच्चों को टाफी, बिस्कुट व पेंसिल आदि उपहार दिए गए।