शाहाबाद मारकंडा(एकजोत): कलगीधर पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 360वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार से निकाली जा रही प्रभातफेरियों की श्रृंखला में शुक्रवार की प्रभातफेरी गुरविंदर पाल सिंह के परिवार द्वारा शहीद बाबा दीप सिंह चौंक पर आयोजित हुई। छोटे साहिबजादों की शाहदत को नमन करने के लिए सिख युवा बसंती रंग की दस्तार और सिख महिलाएं बसंती रंग के दुपट्टे ओढ़ कर प्रभातफेरी में पहुंची। आयोजक परिवार और संगत ने पुष्प वर्षा करके प्रभातफेरी का स्वागत किया। गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई पवनदीप सिंह, शब्दी जत्थे और स्त्री सत्संग सभा के जत्थे ने शब्द गायन कर संगत को निहाल किया। डॉ. इंदरजीत सिंह और बच्ची इशप्रीत कौर ने सफर-ए-शहादत पर कविता सुनाई। तत्पश्चात ज्ञानी साहिब सिंह ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। मंच का संचालन सेवानिवृत्त अधिकारी नरिंदर सिंह भिंडर ने किया। हेड ग्रंथी भाई सुबेग सिंह के साथ संगत ने सरबत के भले हेतु गुरु चरणों में अरदास की। इंचार्ज नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार की प्रभातफेरी महेंद्र सिंह के परिवार द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में और रविवार की प्रभातफेरी समूह साध संगत (अमृत वेला नितनेम) के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में ही होगी। समापन पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने आयोजक परिवार को सम्मानित किया। इस मौके विधायक रामकरण, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुखचैन सिंह, तरलोचन सिंह हांडा, पार्षद प्रतिनिधि प्रभजीत सिंह तनेजा, पार्षद जगतार सिंह तारा, नवनीत कौर, रणबीर सिंह, अमरजीत सिंह, इंदरपाल कौर, दर्शन कौर, इंदरजीत कौर खालसा, हरबीर सिंह, गगनदीप कौर, जसपाल सिंह हैप्पी और भगवंत सिंह संगत उपस्थित रही।