कुरुक्षेत्र/शाहाबाद (एकजोत) :लायन क्लब शाहबाद मिड टाउन द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला राम नगर हाईवे व राजकीय प्राथमिक पाठशाला ब्रांच राम नगर में 85 बच्चों व सहायक स्टाफ को जर्सी व टोपी वितरण की गई। इस प्रोजेक्ट में चार्टर प्रधान राज गाबा, अंकुर सिंह, राजीव जुनेजा कोषाध्यक्ष, सन्नी सिंह, राज कमल, रनबीर सिंह, जोगिंदर सिंह चीमा, बलजीत सिंह, ब्रांच स्कूल के इंचार्ज दीपक, मैडम सोनिया, स्कूल के इंचार्ज योगेश, स्कूल स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे। यह जानकारी क्लब के प्रधान जसबीर सिंह शिंगारी ने दी।