हाथरस के डीएम और एसपी को तत्काल निलंबित करें

Share and Enjoy !

Shares

हाथरस कांड में वाल्मीकि समाज की मांग
हाथरस के डीएम और एसपी को तत्काल निलंबित करें
लुधियाना (राजकुमार साथी)। उत्तर प्रदेश के जिला हाथरथ के चंदपा थानाक्षेत्र में हुई गैंगरेप व हत्या की घटना के बाद भले ही चार दोषियों को गिरफ्तार करके यूपी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन पोस्टमॉर्टम करने के बाद पीडि़ता का शव परिजनों को सौंपने की बजाय पुलिस-प्रशासन ने शव को चोरी से 30 सितंबर की सुबह 3 बजे गर्म तेल डालकर जला दिया। शव के जलने के बाद यूपी दे एडीजी और हाथरस के डीएम ने पीडि़ता से गैंगरेप होने और उसकी गर्दन की हड्डी तोड़े जाने की घटना से ही स्पष्ट तौर इंकार कर दिया। जिस कारण देश भर के वाल्मीकि समाज में आक्रोश और बढ़ गया। समाज ने हाथरस के डीएम व एसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित की मांग की है।
पीडि़ता को इंसाफ दिलाने की मुहिम चला रहे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) भारत के राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान, राष्ट्रीय महामंत्री वीरश्रेष्ठ ओपी कल्याण, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीरश्रेष्ठ आरके साथी और भावाधस सेवा दल के अध्यक्ष वीरश्रेष्ठ खेमराज वाल्मीकिन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की शह पर पुलिस व प्रशासन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसी वजह से एडीजी (कानून-व्यवस्था) विशेष तौर पर प्रेस कांफ्रेंस करके कह रहे हैं कि पीडि़ता के साथ न तो गैंगरेप हुआ, न ही उसकी जीभ काटी गई और न ही उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ी गई। इसी तरह हाथरस के डीएम पीडि़त परिवार को ही धमका रहे हैं। मीडिया को घटना स्थल और पीडि़त परिवार से दूर रखने की कोशिश की जा रही है, ताकि घटना के सारे सबूत मिटाए जा सकें और पीडि़त परिवार को इस कदर धमका दिया जाए कि वह एसआईटी के सामने कुछ न बोलें। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार का मुखिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिला रहा है, तो दूसरी तरफ अधिकारियों की मार्फत सबूतों को मिटाने और पीडि़त परिवार को धमकाकर चुप कराने का काम किया जा रहा है। इससे यूपी सरकार की दोहरा चेहरा देश के सामने आ रहा है। उन्होंने हाथरथ के डीएम, एसपी और एडीजी (कानून-व्यवस्था) को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि देश भर का पूरा संगठन पीडि़त परिवार के साथ खड़ा है और जल्द ही संगठन के संतों की अगवाई में शिष्ट मंडल पीडि़त परिवार से मिलने हाथरस जाएगा।https://www.facebook.com/501084410082356/posts/1443327475858040/

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *