हवन व शिव विवाह के बाद सैकड़ों भक्तों ने ग्रहण किया भण्डारा

Share and Enjoy !

Shares

कुरुक्षेत्र (एकजोत) : मां महाकाली मन्दिर सिरसला रोड के संस्थापक संचालक पंचधूणी गुरु सुनील नाथ के शिष्य हठयोगी गोविंद नाथ की 41 दिवसीय खड़ी तपस्या के निर्विघ्न सम्पन्न होने के उपलक्ष में श्री शिवशक्ति जन्गमेश्वर महादेव मंदिर यमुनानगर की टीम ने शिव विवाह गाया। जानकारी देते हुए मस्त फक्कड़ नाथ शिव शक्ति आश्रम ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के प्रधान जितेन्द्र बंसल ने बताया कि उत्सव में दर्शनी बाबा पाल नाथ, सुरेन्द्र नाथ, पंचम नाथ समालखा की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन सुबह शिव पूजा से आरम्भ हुआ, शिव जलाभिषेक, हवन व शिव विवाह के बाद सैकड़ों भक्तों ने भण्डारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान ने बताया कि गोविंद नाथ पहले भी 21 दिवसीय खड़ी तपस्या कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने हरिद्वार, बागड़ धाम राजस्थान और सात देवियों की पैदल यात्रा भी की। इस दौरान ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष उमा (शिव दुलारी), सचिव अधिवक्ता सुमित पाठक, सह सचिव अश्विनी शर्मा, उप प्रधान सुमित मैहला, विशेष सदस्य गौरव शर्मा, उज्जवल, विपिन, राकेश बंसल, मुकेश सिसोदिया, बलबीर सिंह बुच्ची, साहिल शर्मा , रिंकू, अंकित गर्ग, अमीत गर्ग, अजय, बलबीर  मैहला, अभिषेक बंसल, पुरुषोत्तम, गोल्लू शर्मा, रविन्द्र झंझाड़ी, तिलक राज, पारस, मोहित आदि सदस्य मौजूद रहे।

 

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *