हरियाणा के डिप्टी सीएम, पंजाब के सेहतमंत्री को हुआ कोरोना
कल राहुल गांधी के साथ संगरूर रैली में मौजूद थे बलबीर सिंह सिद्धू
चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कोरोना पॉजिटिवि हो गए हैं। जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने खुद ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी। उधर, बलबीर सिंह सिद्धू सोमवार को संगरूर में हुई रैली में राहुल गांधी के साथ रहे हैं। राजसस्थान के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना की वजह से देर रात निधन हो गया। वे 65 साल के थे। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। त्रिवेदी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निगेटिव आ गए थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका था। उन्हें जयपुर से एयर लिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया था।