लुधियाना (आर.सी. सिंह) : सिघवां नहर सिग्मा के पीछे गणपति एंक्लेव स्थित हैवेन कैंपस स्कूल में चिल्ड्रन डे पर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रिसिपल आरके पाठक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। बच्चों को मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए करना चाहिए और इसका अधिकतर प्रयोग बंद करके दिन में 10 से 15 मिनट कसरत करनी चाहिए। बच्चों में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया गया है। जिसमें बच्चों के बीच दौड़, रस्सा कस्सी,नीबू रेस, बोरी रेस,बैकवर्ड रेस, मेढ़क रेस, स्पून रेस, वन लेग रेस एवं अन्य कई तरह के खेल मुकाबले कराये गये । स्पोर्ट्स मीट के अंत में विभिन्न खेलों में पहला, दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रा, रौशनी, पीतम, राज नंदनी, परी, बर्षा, सिया, राजा राज, राधिका, काके, रोशन, नेहा, दीपांजलि आदि का स्कूल प्रबंधक की ओर से प्रसंशा की और भविष्य में और बेहतर कार्य करने की शुभकामनाये की ।