कुरुक्षेत्र(एकजोत): सर्दी के मौसम में विशेषकर बच्चों का स्वास्थ्य काफी प्रभावित होता है। सर्दी की चपेट में आकर बच्चों को पढ़ाई का भी नुकसान होता है। वैसे तो सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया की टीम विशेषकर ग्रामीण आंचल के स्कूलों में पहुंच कर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाती रहती है, लेकिन इस बार सर्दी के मौसम में विशेषज्ञों को लेकर स्कूलों में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के जिला कोआर्डिनेटर पवन मित्तल ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा सत्र पूरा होने को है तथा आने वाले महीनों में बच्चों की वार्षिक परीक्षा की तैयारियां भी होनी हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे सर्दी के मौसम में थोड़ी लापरवाही से अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा लेता हैं व बीमार हो जाते हैं। ऐसे में सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया की टीम स्कूलों में बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ उपाय भी बताएगी। उनकी टीम खास कर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्य गंभीरतापूर्वक कर रही है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काउंसलिंग का भी सहारा लिया जाएगा।