ज्वालामुखी (हिमाचल प्रदेश) : पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाने वाली ज्वालामुखी दरंग की विश्व बॉक्सिंग गोल्ड मेडल विजेता वंशिका गोस्वामी का शुक्रवार ज्वालामुखी पहुंचने पर ढोल नगाड़ो व आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया। विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने आज उनका ज्वालामुखी पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इसी उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रत्न राजकीय कालेज ज्वालामुखी में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें वंशिका गोस्वामी को सम्मानित किया गया। जैसे ही वंशिका ज्वालाजी कालेज पहुंची तो कालेज प्राचार्य डा. सुशील कुमार बस्सी, कालेज स्टाफ, परिजनों, कालेज छात्रों व ज्वालामुखी की जनता ने उन्हें फूल मालाएं पहनाई और उनका जोरदार स्वागत किया गया। वंशिका ने अपने माता-पिता, दादा-दादी, अपने कोच अमनदीप कौर व कैलाश शर्मा का आभार प्रकट किया कि उनकी बदौलत वह इस मुकाम पर पहुंची। विधायक संजय रत्न ने कहा वह गर्व महसूस करते हैं कि मां ज्वाला के आशीर्वाद से वंशिका ने गोल्ड मैडल जीतकर ज्वालामुखी का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है और वह अपनी ऐच्छिक निधि से वंशिका को पाच लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं। उन्होंने सभी कोचों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने वंशिका को तराशा। इसके बाद ज्वालाजी कालेज स्टाफ की तरफ से वंशिका को टोपी शाल व पेंटिग व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कालेज प्राचार्य डा. सुशील कुमार बस्सी ने वंशिका को बधाई दी और बताया कि सभी छात्रों को इससे सीख लेनी चाहिए। वंशिका ज्वालाजी कालेज में ही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। इस मौके नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र शर्मा, प्रकोष्ठ अध्यक्ष अश्वनी दत्त शर्मा जानू, पार्षद, डीएसपी आरपी जसवाल, बॉक्सिंग फेडरेशन कोच, वंशिका के माता शालू, पिता शशि गोस्वामी, दादा, दादी, नानी व अन्य परिजन मौजूद रहे।