लंगूर मेला : नो मास्क–नो एंट्री
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। 17 अक्टूबर से श्री दुग्र्याणा तीर्थ के हनुमान मंदिर में लगने वाले लंगूर मेले में किसी को भी बिना मास्क एंट्री नहीं मिलेगी। इस बार बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। मेले की तैयारियों को लेकर हुई श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी की मीटिंग में प्रधान रमेश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी। बैठक में कहा गया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते मेले में शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखा जाएगा। प्रथम नवरात्रि के दिन लंगूर पूजन पार्किग स्थल के ऊपर, शिव गंगा मंदिर के हाल तथा सतनारायण मंदिर परिक्रमा वाली साइड में होगा। सभी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होगी और बिना मास्क उन्हें मंदिर में नहीं जाने दिया जाएगा। मंदिर परिसर में ढोली को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में महासचिव अरूण खन्ना, मैनेजर राज कुमार वधवा, उपाध्यक्ष महेश खन्ना के साथ विपिन चोपड़ा, संजय मेहरा, माधो लाल, हर्ष खन्ना, विधु पुरी, आरएम शर्मा, आदर्श शर्मा, जिया लाल, सोम दत, पारस हांडा, पवन चड्ढा, गुलशन कोहली, पार्षद प्रदीप शर्मा तथा गिरिराज सेवा संघ, लक्ष्मी नारायण युवक सेवा दल व स्वयंसेवक उपस्थित हुए।