मौसम का बदला मिजाज, बारिश व ठंडी हवाओं से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त किसानों के खिले चेहरे, सब्जी उत्पादक निराश 

Share and Enjoy !

Shares
कुरुक्षेत्र(एकजोत) :शुक्रवार को हुई बारिश व ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश का दौर दिनभर जारी रहा। बारिश व ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्दी के मौसम में साथ ही चली ठंडी हवाओं के कारण ठंडक भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है। तेज हवाओं के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा। कई क्षेत्रों मेें बिजली सप्लाई बाधित रही। घंटों तक लगे कट के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के माध्यम से ठंड से बचने का प्रयास करते दिखाई दिए। ठंडी तेज हवाएं चलने के कारण लोग अपने घरों में बैठने को मजबूर हो गए, जिसके चलते अन्य दिनों की अपेक्षा सांय के समय पार्कों में लोगों की चहल- कदमी कम ही रही। बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते के कारण बाजार में भी कारोबार पर असर दिखाई दिया। सांय के समय बाजार में लोगों की आवाजाही काफी कम ही रही। वहीं चिकित्सक भी बुजर्गों को सुबह और शाम के समय सैर न करने की सलाह दे रहे हैं। कुल मिला कर बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कीचड़ से जीवन नारकीय समान हो गया। बारिश के कारण सिहरन भी बढ़ गई। बच्चे और बुजुर्ग घरों में ही कंबल और ऊनी चादर ओढ़ कर दिन भर बैठे रहे।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *