मिलावटी खादय सामग्री बेच कर जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : राजेश नागर

Share and Enjoy !

Shares
कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति में शिकायतों का किया समाधान
बैठक में बिना अनुमति के गैर हाजिर रहने पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए आदेश
कुरुक्षेत्र (एकजोत): हरियाणा के खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने कहा कि कुरुक्षेत्र में मिलावटी खादय सामग्री बनाने और बेचने वालों को किसी भी कीमत पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस जिले में जो भी व्यक्ति मिलावटी खादय सामग्री बनाएगा या बेचेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री राजेश नागर बुधवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने एजेंडे की 14 शिकायतों पर सुनवाई करते हुए 7 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए है। कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने सेक्टर 3 रामपुरा निवासी प्रेम चंद की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में जिस भी व्यक्ति ने मिलावटी पनीर बनाया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, हालांकि इस मामले में इन्सपेक्टर डा. अमित कुमार ने अपनी रिपोर्ट रखते हुए जानकारी दी कि सेक्टर 3 में मिलावटी और नकली पनीर बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और 3 सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजे है। इस लैब की रिपोर्ट आगामी 15 दिनों में आएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद अगर सैम्पल फेल आते है तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस मामले में प्रशासन भी अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपे ताकि नियमानुसार दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और 10 लाख रुपए तक का जुमार्ना भी प्रावधान के अनुसार लगाया जाए। कैबिनेट मंत्री ने गांव उमरी निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को निर्देश दिए कि गुराया फार्म में 4 परिवारों में 26 सदस्यों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए टयूबल लगवाने की अनुमति दे और पंचायत विभाग की तरफ से टयूबल लगवाया जाए। इस बैठक में इंद्री चौक लाडवा निवासी शिवचरण की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि लाडवा चौक से अतिक्रमण हटाने का मामला अदालत में लंबित है,इसलिए अदालत का फैसला आने के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने गांव हसनपुर निवासी रघबीर सिंह, गांव लौहार माजरा निवासी सुरजीत, कमल सूढ़, ग्राम पंचायत डेरू माजरा निवासी अशोक सैनी, गांव अंटहेडी निवासी कर्ण सिंह की शिकायतों पर सुनवाई की और समाधान किया। कैबिनेट मंत्री ने एजेंडे के अलावा लोगों की समस्याओं को सुना। इसमें से एक समस्या पर सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री ने एक अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके अलावा हाउस की बैठक में बिना अनुमति के गैर हाजिर रहने पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करने के आदेश दिए है।

प्रदेश सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दे रही
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है और देश में मुआवजे के रूप में भी सबसे ज्यादा राशि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी गई है। अब पंजाब सरकार को किसानों को एमएसपी देना चाहिए और उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए। उपायुक्त नेहा सिंह ने मेहमानों का स्वागत कर एजेंडे की शिकायतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद चेयरमैन कवलजीत कौर, घुमंतु जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, शाहबाद से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष कलसाना सहित अन्य भाजपा नेता, अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे।

बाक्स
जमीन से कब्जा ना छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश
गांव धुराली निवासी नरेन्द्र कुमार ने हाउस के समक्ष के शिकायत रखी कि गांव में परिवार के ही सदस्यों ने जमीन पर कब्जा किया है। इस कब्जे को पुलिस प्रशासन की सहायता से हटवाया भी जा चुका है लेकिन सम्बन्धित व्यक्ति फिर भी गोबर डालकर जमीन पर कब्जा कर रहे है। इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने आदेश दिए कि गांव धुराली में कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और शिकायत के आधार पर जमीन से कब्जा भी हटवाया जाए। इस मामले को गंभीरता से लेकर सम्बन्धित अधिकारी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

एसडीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी करेगी जांच
पिहोवा भाजपा पार्टी के अध्यक्ष सतीश कुमार ने हाउस के समक्ष खंबे की तारें ना लगाने और खंबे टूटे होने की शिकायत रखी। इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने आदेश दिए कि एसडीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी इस मामले की जांच करेगी, अगर कोई अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाक्स
नगराधीश 10 दिनों के अंदर शराब के ठेके के मामले में सौंपेंगे रिपोर्ट
लालू कालोनी निवासी की शिकायत पर उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त का पक्ष जानने के बाद कैबिनेट मंत्री ने अधिकारी के पक्ष को सही नहीं समझा और इस मामले में नगराधीश को आदेश दिए कि सिरसला रोड पर लालू कालोनी के पास शराब के ठेके के खुले होने की रिपोर्ट आगामी 10 दिनों के अंदर सौंपना सुनिश्चित करेंगे। अगर मौके पर शराब का ठेका पाया गया तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *