मां बगलामुखी धाम में 10 दिवसीय आखंड महायज्ञ की तैयारियां शुरु, ट्रस्ट सदस्यों ने संभाली जिम्मेंदारियां

Share and Enjoy !

Shares

 

* महंत प्रवीण चौधरी जी के सान्धिय में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित होगा महायज्ञ 

लुधियाना। मां बगलामुखी धाम में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले आखंड महायज्ञ की तैयारियो संबधी ट्रस्टी की बैठक स्थानीय फिरोजपुर रोड स्थित महाराजा  रिजैंसी में आयोजित हुई। महंत प्रवीण चौधरी जी के सान्धिय में आयोजित बैठक में उपस्थित ट्रस्ट सदस्यों ने अलग-अलग कार्यो की जिम्मेंदारियां संभाली। वहीं ट्रस्टीयों ने पिछले वर्ष आयोजित महायज्ञ के सफलता के साथ-साथ आने वाले महायज्ञ के लिए  विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आगामी महायज्ञ को और भव्य बनाने के लिए सुझाव दिए। वर्णनीय है कि 10 दिवसीय आखंड यज्ञ के दौरान देश-विदेश से लाखों भक्त नतमस्तक एवं महायज्ञ में आहुति डालने के के लिए पंहुचते है। महंत प्रवीण चौधरी जी ने कहा महायज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुति डालने वाले भक्त की हर मनोकामना बिना मांगे ही मां बगलामुखी के दरबार से पूर्ण होती है। वहीं यज्ञ के दौरान उपस्थित प्राणी को दुखो से छुटाकारा मिलता है। धाम के मुख्य सेवक श्रीमति मनजीत छतवाल व सेवक सुनील महाजन, रमन घई व जितेन्द्र सूद ने बैठक में अखंड महायज्ञ के प्रबंधो को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि यज्ञ के दौरान प्रबंधो के लिए दो दर्जन से ज्यादा कमेटियो का गठन किया गया है। नवगठित कमेटियो को संत समाज के स्वागत, देश-विदेश से पधारे भक्तो की व्यवस्था, पार्किग, सजावट, लंगर, प्रसाद व यज्ञ के लिए सामग्री की व्यव्सथा की जिम्मेंदारियां सौंपी गई हैं। उपस्थित ट्रस्ट सदस्यों दरबार की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि महंत प्रवीण चौधरी के सान्धिय में आयोजित महायज्ञ विश्व कल्याण की कामना के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर अमित धीमान, बलजीत त्रिखा, धीरज गुप्ता, दिनेश रल्ली, गौतम सचदेवा, गौरव कालिया, गौरव मेहता, हिमांशू मिश्रा, जतिन सूद, जनक राज सिंगला, कोमल कालड़ा, करतजीत, कनव गोयल, कमल जिंदल, कनव बावा, कमलजीत मठाड़ू, मोहिन्द्र नागपाल, मनीष महाजन, नरिन्द्र महाजन , नरेश गोयल, नितेश सूद, पवन पारिक, पुरुशोतम चौधरी, प्रवेश चड्डा, रमन घई, राकेश पासी, रामपाल त्रिखा, रविन्द्र गुप्ता, राज सोंलकी, रमन शर्मा, रणजीत सिंह मनकू, रवि कुमार, रोहित शर्मा, राजीव खरबंदा, सुनील हांडा, सुनील महाजन, संदीप सूद, सतविन्द्र ठाकुर, सुधीर महाजन, संदीप सूद, साहिल अग्रवाल, सोमनाथ शर्मा, साहित खुराना, वरुण चोपड़ा, विजय कुमार गुप्ता, वरुण जैन, विनित महेन्द्रू, वंश गर्ग, विजय बांसल, तुषार बांसल व विजय त्र्रिखा व अन्य भी उपस्थित रहे।

 

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *