महाकवि सुब्रमण्यम भारती जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

Share and Enjoy !

Shares
कुरुक्षेत्र/शाहाबाद (एकजोत) :गीता विद्या मंदिर शाहाबाद में मंगलवार को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। हिंदी आचार्या सुमेधा रानी ने बच्चों को महाकवि सुब्रमण्यम भारती के प्रारंभिक जीवन, उनके जीवन में आए संघर्षों व महाकवि बनने तक की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रधानाचार्य, आचार्य, कर्मचारियों व सभी कक्षाओं के भाई बहनों ने हिंदी में हस्ताक्षर करके भारतीय भाषा दिवस को मनाया। इस दौरान कक्षा चौथी भार्गव ने निबंध व कनिका ने कविता सुनाई। पांचवी से लविश, अक्ष, अवनी ने कविता सुनाई, जबकि खनक ने गीत सुनाया। कक्षा छठी से बहनों ने विलोम शब्द पर लघु नाटिका प्रस्तुत की और कक्षा छठी के भइया ने स्वर पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा सातवीं के पीयूष, दीपांश व हरकीरत ने हिंदी पर कविता प्रस्तुत की। माही ने बहुत ही प्रेरणाप्रद कहानी सुनाई। कक्षा आठवीं से बहनों ने संज्ञा की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति लघु नाटिका के माध्यम से दी। कक्षा आठवीं के भैया आशी ने इस विषय पर भाषण दिया। कक्षा नौवीं की बहनों ने वाक्यांश के लिए एक शब्द पर नाटिका प्रस्तुत की। नौवीं कक्षा से तरनी ने कविता व दसवीं कक्षा से तमन्ना ने पहेलियां पूछी। कक्षा छठी की दीपिका ने भी पहेलियां पूछ कर सभी का ज्ञान वर्धन किया। कक्षा दसवीं से तमन्ना दिव्या ने भाषण दिया, जबकि तानिया ने कविता सुनाई। कक्षा छठी से दीपिका और दसवीं से रवनीत ने रामायण और महाभारत पर प्रश्नोत्तरी की, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा सातवीं से प्रतीक्ष और कक्षा दसवीं से दिव्या ने मंच का संचालन किया। इस दौरान समस्त विद्यार्थी आचार्य अनुराधा शर्मा, शैली, विक्रम, कर्ण, रम्मी, रजवंत, राज, खुशी, महेश व विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *