हिमाचल प्रदेश : विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की ग्राम पंचायत टटवाली के कस्बा पलाह के बीएसएफ के एएसआई केहर सिंह को सैकड़ों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। बीएसएफ जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी। एएसआई केहर सिंह को सलामी देकर पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। वे दिल्ली के बांसी में कार्यरत थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार केहर सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। गुरुवार रात को दिल्ली में उनका निधन हो गया । शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पलाह में पहुंचते ही चारों ओर चीखो-पुकार मच गई। उनके साथ बीएसएफ के जवान केहर सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वे अपने स्वर्गीय भाई के परिवार का भी पालन पोषण करते थे। केहर सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए । एक बेटा बीफार्मेसी और दूसरा बेटा बेटा बीटेक करता है।