कुरुक्षेत्र (एकजोत)। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तहत एमडीडी आफ इंडिया द्वारा न्याय तक पहुंंच अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम, बाल मजदूरी व बाल यौन शोषण को रोकने के लिए एमडीडी आफ इंडिया की जिला सयोजक रितु रानी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी आने जाने वाले लोगों ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। ऐसे जागरूक कार्यक्रम प्रत्येक गांव व विद्यालय में चलाए जाने चाहिए। ताकि समाज को ऐसी कुरीतियों से बचाया जा सके। इस अवसर पर आने वाले यात्रियों व पर्यटकों ने कहा कि हम भरपूर प्रयास करेंगे कि अपने गांव व आसपास के गांव में ऐसी कोई सामाजिक बुराई ना फैले। एमडीडी आफ इंडिया के जिला संयोजक रीतू रानी ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। बाल विवाह लडकी के समग्र विकास को प्रभावित करता है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पैसे कमाने की क्षमता, व्यक्तिगत सुरक्षा, कानूनी अधिकार शामिल है।