पुराने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

Share and Enjoy !

Shares

पुराने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

अमर ज्वाला ब्यूरो

भोपाल। भाजपा में शामिल होने के साढ़े 6 महीने बाद राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक पहली बार पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनाव से पहले वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के 14 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हो रहे मंडल सम्मेलनों में शामिल होंगे।

इस दौरान वे डबरा, पोहरी, सुमावली, मूंगावली, अशोक नगर, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, भांडेर करैरा विधानसभा क्षेत्र के मंडलों में पहुंचकर बूथ सम्मेलनों में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक इन सम्मेलनों में कार्यकर्ता सिंधिया को समझने के साथसाथ उनका आकलन भी करेंगे। उनके साथ आए समर्थकों के लिए भी यह पहला अवसर होगा, जब वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *