पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना
लुधियाना। पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना एवं रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिभागी हिमांशी खुराना कोरोना पाजिटिव हो गई हैं। खेती बिलों के खिलाफ चल रहे किसनों के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया है। खुराना ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि सारे एहतियात बरतने के बावजूद मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं परसों विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई थी, इसलिए मैंने सोचा कि आज शाम अपने शूट के लिए जाने से पहले जांच कराऊं।’’ खुराना ने कहा, ‘‘प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि हम एक महामारी का सामना कर रहे हैं, इसलिए पूरी सावधानी बरतें।