– खेल मंत्री यादविंद्र गोमा बोले, प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को मुहैया करवा रही बेहतरीन सुविधाएं
पंचरुखी (हिमाचल प्रदेश) : आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने अपने निवास पंचरुखी में पेरिस पैरालंपिक-2024 में सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार को सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से संबंध रखने वाले एथलीट निषाद कुमार को पेरिस पैरालंपिक-2024 में पुरुषों की ऊंची कूद ‘टी-47’ स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल करने पर बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निषाद ने हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया और यह हर हिमाचलवासी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने निषाद कुमार को हिमाचल सरकार की ओर से शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि निषाद की अदम्य इच्छाशक्ति, अथक परिश्रम और असीम समर्पण ने उन्हें इस ऐतिहासिक और अद्वितीय उपलब्धि तक पहुंचाया है, जो न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है।