नाराज चिराग नहीं उठा रहे सीएम का फोन
रामविलास का हाल जानने को लगाए नीतीश कुमार ने किए थे 10 कॉल
अमर ज्वाला ब्यूरो
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं। इसी कारण जब नीतीश ने उनके पिता व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का हाल जानने के लिए फोन किया तो, 10 बार काल करने के बावजूद चिराग ने फोन नहीं उठाया।
चिराग पासवान ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि उनके पिता व लोजपा के संस्थापाक राम विलास पासवान की तबीयत अचानक खराब होने पर देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। जरुरत पडऩे पर एक हफ्ते बाद एक और ऑपरेशन किए जाने की संभावना है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की तबीयत के बारे में जानने के लिए चिराग को 10 बार काल की। लेकिन चिराग ने उनका फोन नहीं उठाया। रामविलास पासवान पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।