अंब (हिमाचल प्रदेश) : उपमंडल क्षेत्र अंब के तहत दी नैहरी कृषि सहकारी सभा में सहकारी संस्थान चंडीगढ़ द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया। नैहरी कृषि सहकारी समिति के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभा में नई योजनाओं को लागू करने का आह्वान किया। वहीं, डॉ. जगदीश शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य सहकारी बैंक ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्याख्यान किया व सभी प्रतिभागियों ने इन्हें सराहा तथा कमेटी सदस्यों ने इन्हें लागू करने की कोशिश को दोहराया। कार्यक्रम में महिला प्रतियोगियों ने भी बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया तथा सभा द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ट्यूशन सेंटर शुरू करने की अपील की। इस कार्यक्रम का आयोजन रोहित वर्मा के नेतृत्व में सफल तरीके से किया गया। इस अवसर पर सुदर्शन कुमार, राजिंद्र सिंह, गणी मोहम्मद, सुरेंद्र शर्मा, धर्मपाल कौंडल, कपूरदीन व ग्राम पंचायत नैहरियां के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।