कुरुक्षेत्र (एकजोत): ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी बॉक्सर मनोज कुमार ने कहा कि देश की तरक्की में केवल स्वस्थ नागरिक ही अपना योगदान दे सकता है। इस देश के नागरिक को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना साइकिलिंग को अपनाना चाहिए। इस देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का आगाज किया गया है। ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी मनोज कुमार मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र में फिट इंडिया साईकिलिंग अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले ओलम्पियन मनोज कुमार, साई कुरुक्षेत्र के सहायक निदेशक बाबू राम रावल, साईकिलिंग के चीफ कोच कुलदीप सिंह वडैच, हरियाणा साईकिलिंग एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर, साई के भूतपूर्व चीफ कोच गुरविन्द्र सिंह ने फिट इंडिया साईकिलिंग रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। अहम पहलु यह है कि ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी मनोज कुमार सहित 90 से ज्यादा साईकिलिंग खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने 5 किलोमीटर साईकिल चलाकर नागरिकों को आधुनिक दौर में फिर से साईकिल को अपनाकर हमेशा फिट रहने का संदेश भी दिया। ओलम्पियन मनोज कुमार सहित 90 से ज्यादा साईकिलिंग खिलाड़ियों ने साई सेंटर कुरुक्षेत्र से लेकर जिंदल चौक और फिर जिंदल चौक से साई सेंटर कुरुक्षेत्र तक साईकिलिंग की है। इतना ही नहीं फिट इंडिया साईकिलिंग अभियान के साथ साई सेंटर शिक्षा भारती स्कूल रोहतक से 54 प्रतिभागियों ने साईकिल चलाई। इसके अलावा एनसीओई सोनीपत से 107, पीएसएम स्कूल खरखौंदा सोनीपत से 113, सीसीयू हिसार से 50, सीसीयू हिसार के दूसरे सेंटर से भी 50, भीम स्टेडियम भिवानी से 75, आर्य कन्या गुरुकुल करनाल व ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल एसटीसी भवाना दिल्ली से 107 के साथ-साथ रोहतक और कुरुक्षेत्र साई सेंटर से 90 खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। साई प्रभारी बाबू राम रावल ने कहा कि क्षेत्रीय निदेशक के मार्गदर्शन में फिट इंडिया साइकिलिंग इवेंट का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए युवाओं में उत्साह और जोश देखने को मिला। इस रैली के माध्यम से कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा प्रदेश के अलग-अलग साई सेंटरों से लोगों को साइकिलिंग अपनाने का संदेश मिला, आज के आधुनिक दौर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग को अपनाना चाहिए। इस मौके पर चीफ कोच सुदेश शर्मा, राहुल सांगवान, साई कोच नरेन्द्र ठाकुर, साहिल, कोमल शर्मा, साइकिलिंग कोच पंजाब सिंह, सुरेन्द्र कौर, सोहन लाल, चांद राम, जितेन्द्र सिंह, समाजसेवी बलराज ग्रेवाल, समाजसेवी विनोद गर्ग, समाजसेवी नरेश कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।