कुरुक्षेत्र(एकजोत): राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुनिया माजरा में पंजाबी अध्यापक के पद पर अमरजीत पांचाल ने कार्यग्रहण किया है। इससे पहले अमरजीत पांचाल प्राथमिक अध्यापक पद पर गोविंद माजरा में कार्यरत थे। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षण के क्षेत्र में नाम कमाया है। वे धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के अलावा विभिन्न संघो में भी पदाधिकारी रहे हैं और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कुरुक्षेत्र व पेंशन बहाली संघर्ष समिति के भी जिला प्रेस प्रवक्ता रहे। उन्होंने लगभग 9 वर्ष तक गोविंद माजरा के विद्यालय में अपनी सेवाएं दी। उनकी नियुक्ति पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुनिया माजरा के मुख्य अध्यापक जसवीर सैनी ने उन्हें कार्यग्रहण करवाया। उन्होंने कहा कि काफी समय से विद्यालय में पंजाबी अध्यापक का पद खाली था, जिस कारण बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी। नए अध्यापक आने से बच्चों की यह समस्या दूर होगी। इस अवसर पर पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला महासचिव महेंद्र शर्मा, जितेंद्र, प्रवक्ता नरेश कुमार व विद्यालय के अध्यापक हरदविंद्र सिंह, जसमहेंद्र सिंह, संदीप सहारन, राजकुमार, सतपाल आदि मौजूद रहे।