कुरुक्षेत्र (एकजोत): विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायधीश आराधना साहनी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्लम एरिया में एचआईवी/एड्स की जागरूकता और टेस्ट करने के लिए कैंप लगाए गए है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि इस कैम्प के तहत पारस कॉलोनी में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की एचआईवी की नोडल टीम और रेडक्रॉस की टीम द्वारा लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया और उनके टैस्ट किए गए।