कुरुक्षेत्र(एकजोत): जिला पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने शुक्रवार को पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र में सभी राइडर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी बताया। इस दौरान ट्रेफिक थाना व सभी राइडर्स के पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी राइडर्स पर तैनात पुलिस कर्मचारी अपने-अपने एरिया में 24 घंटे ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करें और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। सभी बैंक एटीएम पर लगातार गश्त करें। सभी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैश वैन की सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं। किसी भी घटना पर तुरंत पांच मिनट के अन्दर घटना स्थल पर पहुंचकर उचित सुरक्षा प्रबंध करें। गश्त करते समय बाजार में रात को पुलिस सायरन, हूटर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के दोनों ओर वाहनों को खड़ा ना करने बारे आमजन को समझाया जाए व नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आटो चालकों को समझाएं कि वह सवारियों को बीच सड़क पर उतारने की बजाए लेफ्ट साइड में ही उतारें। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर आटो चालकों पर विशेष निगरानी की जाएं। आम नागरिकों, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ मधुर व अच्छा व्यवहार किया जाए। एसपी ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करें और बताएं कि ये व्यवस्था आपके लिए ही है। इसमें ट्रेफिक पुलिस का सहयोग करें और सदैव आमजन की सहायता के लिए तत्पर रहें । इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को और भी प्रभावी ढंग से करें और अपराधों पर नियंत्रण बनाए रखें।