कुरुक्षेत्र (एकजोत) : श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में आर्ट आफ लिविंग कुरुक्षेत्र के द्वारा ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल, न्यू सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, स्कूल स्टाफ और न्यू सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आर्ट आफ लिविंग संस्थान से आए अक्षय मित्तल, सुरेश और डेजी ने विद्यार्थियों को मेडिटेशन के महत्व और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि विद्यार्थी जीवन से ही ध्यान क्रिया प्रारंभ की जाए तो मन को एकाग्र और शांत चित्त रखने में मदद मिलती है। जीवन में सफलता निश्चित ही प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथि गणों, स्कूल प्राचार्या और स्टाफ मेंबर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।