हिमाचल प्रदेश : पीएमश्री जेबीएल के उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सात दिवसीय एनएसएस कैंप में बतौर मुख्यातिथि प्रधानाचार्य कमले शर्मा रही। उनके साथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जगदीश वाली व एसएमसी प्रेसिडेंट विशाल वर्मा और सुपरिटेंडेंट गोपाल शर्मा मौजूद रहे। उपमंडल कुमारसैन के पीएमश्री जेबीएल के उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन में सात दिवस एनएसएस कैंप शुरू किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कैंप में कुमारसैन का अगला बाजार गांव को गोद लिया। उन्होनें कहा कि इस दौरान सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा। एसएमसी प्रधान विशाल वर्मा ने छात्रों को मोबाइल और नशे से दुष्प्रभाव की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रध्यापक साथ ही विद्यालय के विद्यार्थी एनएसएस कैंप के स्वयंसेवी वह अधिकारी भी मौजूद रहे। कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।