छह अंतर्राष्ट्रीय विद्वान सांख्यिकी योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

Share and Enjoy !

Shares


कुरुक्षेत्र (एकजोत): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सांख्यिकी विभाग द्वारा इनोवेटिव ट्रेड इन स्टैटिसटिक्स, आप्टिमाइजेशन एंड डाटा साइंस विषय पर 21 से 23 दिसंबर तक सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित तथा केयूके, एनबीएचएम, एएनआरएफ (भारत सरकार), आरबीआई, डीआरडीओ, डीआईएचई (हरियाणा) और एलएआरएस द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में बहुविषयक नवाचारों के क्षेत्र मे उत्कृष्ट और अग्रणी योगदान देने के लिए छह अंतरराष्ट्रीय विद्वानों को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा तथा आईआरएस के प्रेजीडेंट प्रो. एससी मलिक द्वारा सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के निदेशक व सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुकेन्द्र कादियान व आयोजन सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने बताया कि वेस्टर्न नॉर्वे यूनिवर्सिटी आफ एप्लाइड साइंसेज हाउगेसुंड के प्रो. अजीत कुमार वर्मा को तकनीकी सुरक्षा, विश्वसनीयता इंजीनियरिंग, कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस, एआई अनुप्रयोगों और आरएएमएस में बहु-विषयक नवाचारों के क्षेत्रों में प्रो. वर्मा के उत्कृष्ट और अग्रणी योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत के प्रसिद्ध विद्वान प्रो. नीरज मिश्रा को एन्ट्रॉपी अनुमान, अनुप्रयुक्त संभाव्यता और स्टोकेस्टिक आर्डर के क्षेत्रों में, साथ ही सांख्यिकीय विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए उनके अनुकरणीय नेतृत्व और समर्पण के लिए लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। डिपार्टमेंट आफ आपरेशनल रिसर्च, यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली, दिल्ली के प्रो. पी.सी. झा को आप्टिमाइजेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, क्वालिटी मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर रिलायबिलिटी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी आफ लुइसविले, केंटकी, यूएसए के बायोइन्फॉर्मेटिक्स और बायोस्टैटिस्टिक्स विभाग के प्रोफेसर प्रो. शेष.एन.राय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मान उत्तरजीविता विश्लेषण, नैदानिक परीक्षण, जैव सूचना विज्ञान और नमूना सर्वेक्षण के क्षेत्रों में उनके असाधारण योगदान के साथ-साथ अकादमिक प्रशासन और सांख्यिकीय परामर्श में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी आफ इलिनोइस, शिकागो, यूएसए के गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रो. टी.ई.एस राघवन को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड रैखिक और गैर-रैखिक प्रोग्रामिंग और गेम थ्योरी के क्षेत्रों में उनके असाधारण योगदान के साथ-साथ अंत:विषय अनुसंधान और अकादमिक प्रशासन को बढ़ावा देने में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल, कनाडा के गणित और सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर योगेंद्र पी. चौबे को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अनुमान सिद्धांत, बायेसियन अनुमान, नमूनाकरण सिद्धांत और अनुप्रयुक्त सांख्यिकी के क्षेत्रों में असाधारण शोध योगदान के लिए प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त आईआईटी खड्गपुर के प्रो. सोमेश कुमार को सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं कुवि सांख्यिकी विभाग के पूर्व प्रो. एनके जैन तथा प्रो. आरएल गर्ग को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा तथा आईआरएस के प्रेजीडेंट प्रो. एससी मलिक का अवार्ड देने के लिए आभार प्रकट किया।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *