कुरुक्षेत्र(एकजोत): किसान रेस्ट हाऊस में भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हल्का प्रधान कवलजीत छज्जपुर व युवा प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा की अध्यक्षता में हुई। किसानों ने बैठक में एकमत होकर एमएसपी समेत तमाम मांगों व जगजीत डलेवाल के आमरण अनशन का समर्थन किया। युवा प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा ने कहा कि किसान नेता जगजीत डलेवाल पिछलें 21 दिन से किसानो की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे है, किंतु सरकार राजहठ पर अड़ी हुई है। किसानों की जायज मांगे नहीं मान रही, जबकि पिछले आंदोलन की समाप्ति के समय सरकार ने लिखित में पत्र देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत ये तमाम मांगे पूरी करने का वायदा किया था। अब सरकार वायदे से मुकर रही है और लोकतांत्रिक मूल्य को भी भूल चुकी है। युवा प्रधान ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में ये बहुत शर्म की बात है कि एक किसान नेता 21 दिन से आमरण अनशन पर बैठा है और सरकार ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया। भाकियू प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य सभी किसान नेताओं को भी इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और आपसी छोटे मोटे मतभेद भूल कर एक मंच पर इक्ट्ठे होना चाहिए। मजबूती से किसानों की मांगों को उठाना चाहिए क्योंकि एमएसपी गारंटी जैसी बड़ी मांग एकजुट होकर ही मनवाई जा सकती है। सभी किसान नेताओं के इक्ट्ठा होने में ही पूरे किसान समाज की भलाई व मजबूती है। हल्का प्रधान कवलजीत विर्क ने बताया कि 19 दिसम्बर वीरवार को पिहोवा से किसान खानौरी बॉर्डर पर जाने के लिए किसान रेस्ट हाउस पिहोवा में सुबह 10 बजे इक्ट्ठा होकर रवाना होंगे। इस मौके पर गुरलाल अस्मानपुर, अजायब सिंह, गगन चुनिया फार्म, मनीष मलिक, मिल्लू सरसा, रमन कहलों, सुरजीत सिंह, दिलबाग मलिक, सतनाम विर्क, काकू चीमा, जश्न उप्पल, राजपाल विर्क, जितेंद्र थिंद, बबलू जांगड़ा, टहल सिंह, पप्पल मुकीमपुरा, दरबारा बाखली, जगदीश सुरमी, गौरव कुमार व अन्य मौजूद रहे।