कुरुक्षेत्र (एकजोत): नेहरू युवा केंद्र, कुरुक्षेत्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन खंड थानेसर के गांव दबखेडी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसीपल संजय भारद्वाज ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण करवाया। साथ ही युवाओं को इस अभियान के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पेड़ लगाने से पर्यावरण में आक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और वायु प्रदूषण कम होता है। कार्यक्रम में कमल बंसल, विक्रांत सैनी, विजय, किरण बाला व विजेता सैनी का योगदान रहा।