अकाली दल किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है – हरप्रीत सिंह

Share and Enjoy !

Shares

मलोट 25 सितंबर (संदीप मलूजा)
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए सिरोमणी अकाली दल ने किसानों के हक में मलोट बठिंडा तिनकोनी चौक में धरना दिया। यह धरना करीब साढ़े तीन घंटे तक चला। इस अवसर पर आपने संबोधन में पूर्व विधायक व अकाली दल के जरनल सकतर हरप्रीत सिंह, जत्थेदार सरुप सिंह नंदगढ़, जत्थेदार गुरपाल सिंह गोरा, यूथ अकाली आगु परमिंदर कोलीयावली, गुरचरण सिंह ओएसडी टू प्रकाश सिंह बादल, चेयरमैन बसंत सिंह कंग, चेयरमैन जसवंत सिंह, चेयरमैन बलकरान सिंह, सोई के जिला प्रधान लप्पी इन्ना खेड़ा, सरोज सिंह सरपंच, प्रधान निपी औलख आदि ने आपने संबोधन में कहा कि अकाली दल ने हमेशा ही किसान हितो की राखी की है व अब केंद्र सरकार द्वारा कुछ नए कृषि कानून लेकर आई है, जिसका हम डटकर विरोध कर रहे है, इन कानूनों के विरोध में ही अकाली दल की संसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने को केंद्र सरकार में मंत्री थी, उन्होंने किसानों के साथ जाते हुए आपने मंत्री पद से भी इस्तीफा देकर बड़ी उदहारण पेश की है, उन्होंने कहा कि अकाली दल पार्टी किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इन कानूनों को रद करने के लिए हर एक संघर्ष करने को तैयार है, पार्टी के प्रधान स सुखबीर सिंह बादल व कोर कमेटी जो भी ड्यूटी लगायेगी पार्टी केआगु व वर्कर मिलकर किसानों के हक में आवाज़ बुलंद करेगे। इस अवसर पर गुरमीत सिंह पीए, प्रदीप कोलियवली, परवीन जैन, टोनी गर्ग, मोहिंदर नागपाल, अशोक मदान, chabil सिंह, केवल अरोड़ा, हरपाल विरदी, शेरबाज सिंह सरपंच, प्रीत इन्द्र सिंह सम्मेवाली, राम सिंह आरेवाला के इलावा भारी गिनती में आगू व वर्कर उपस्थित थे।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *