सतयुग दर्शन वसुंधरा परिसर में मानवता फेस्ट आज से

Share and Enjoy !

Shares
कुरुक्षेत्र (एकजोत):  सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद के सौजन्य से सतयुग दर्शन वसुंधरा परिसर में 28 एवं 29 दिसम्बर को व्यापक स्तर पर भाव-स्वाभाविक परिवर्तन लाने हेतु, आध्यात्मिक क्रान्ति के तहत मानवता फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 29 दिसम्बर शाम चार बजे तक चलेगा। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में बिना किसी भेद-भाव के हर उम्र, धर्म, जाति व सम्प्रदाय के सदस्य भाग ले सकते हैं यानि यह कार्यक्रम सबका सांझा है व इसमें हर व्यक्ति को आने का समान अधिकार है। जो सजन किसी मजबूरी के कारण इस आयोजन में सम्मिलित न हो सके वह सतयुग दर्शन ट्रस्ट के यू-टयूब चैनल पर दिये गये लाईव लिन्क के माध्यम से ज्वायन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस योग, मेडिटेशन सैशन, आध्यात्मिक क्रान्ति – महान शुभारंभ, आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्ति द्वारा संकल्प पर फतह पाओ और जन्म की बाजी जीत जाओ, आत्म यथार्थ नामक नृत्य नाटिका तथा शारीरिक-मानसिक स्वस्थता का राज नामक विषयों पर बात होगी। इसी के साथ बोन फायर, अंताक्षरी, इनडोर गेमस, पेटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी इस दिन के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे। ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम वर्तमान संक्रमण काल में जबकि पाप और अधर्म का प्रतीक कलियुग जा रहा है व सत्य धर्म का सूचक सतयुग आ रहा है, व्यक्तिगत स्तर पर भाव-स्वभाव परिवर्तन की लहर चला, सापेक्ष पारिवारिक व सामाजिक परिवर्तन लाने की चेष्टा कर रहे हैं ताकि मानसिक तौर पर सब काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जनित द्वि-द्वेष, वैर-विरोध, लड़ाई-झगड़े का भाव त्यागकर सम, सन्तोष, धैर्य, सच्चाई, धर्म जैसे दिव्य गुण अपनायें और निष्कामता से परोपकार कमाते हुए एकता, एक-अवस्था में आ जायें। ट्रस्ट के प्रवक्ता ने कहा, आज के समय में ऐसा करना इसलिए भी अति आवश्यक है क्योंकि युग परिवर्तित हो रहा है।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *