प्रभातफेरी में कीर्तन करती स्त्री सत्संग सभा की सदस्य। आर्य कन्या महाविद्यालय का दीक्षांत समारोह 4 को

Share and Enjoy !

Shares
शाहाबाद मारकंडा (दुग्गल): आर्य कन्या महाविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 जनवरी को आर्य कन्या महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को उपाधियों से विभूषित करेंगें। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. आरती त्रेहन ने बताया कि इस समारोह में विशेष रूप से सत्र 2018-2019 से लेकर सत्र 2023-2024 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियां विभूषित की जाएगीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राएं मिलकर अपने शैक्षणिक सफर के अनुभवों को साझा कर सकती है। दीक्षांत समारोह से पूर्व 3 जनवरी को समारोह की रिहर्सल की जाएगी व साथ ही एल्युमनाई मीट का भी आयोजन किया जाएगा। प्राचार्या डॉ. आरती त्रेहन ने दीक्षांत समारोह को छात्राओं के शैक्षणिक जीवन का महत्त्वपूर्ण क्षण बताया व उन्होनें सभी छात्राओं को कार्यक्रम में समय पर पहुंचने की अपील की है। दीक्षांत समारोह में कॉलेज के समस्त प्रबंधक अधिकारी, शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग और गणमान्य अतिथि पधारेंगे।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *