पुलिस और बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान
गुरदासपुर (अमर ज्वाला ब्यूरो)। भारत पाक के इंटरनेशनल बॉर्डर के साथ लगते गांव रोसे, पकीवां, चंदू वडाला एरिया में पंजाब पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने डीएसपी भारत भूषण के नेतृत्व मे सर्च अभियान चलाया। इसमें थाना कलानौर के एसएचओ अमनदीप सिंह रंधावा और बीएसएफ की 89 बटालियन की बीओपी रोस चंदू वडाला के जवान भी मौजूद थे।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में घूमने वाले ड्रोन के मद्देनजर बॉर्डर एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र से संबंधित किसानों व आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों व शरारती तत्वों तथा लावारिस वस्तु की पुलिस को तुरंत सूचना दी जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस व बीएसएफ बॉर्डर एरिया के लोगों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। लोग भी पुलिस व बीएसएफ का सहयोग करें। इस मौके पर एसएचओ अमनदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, हरपाल सिंह व सविदर पाल सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।