शाहाबाद मारकंडा (एकजोत): श्री गुरु नानक प्रीतम गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहाबाद में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने कविता, शब्द गायन व लेक्चर के माध्यम से साहिबजादों की बहादुरी, दृढ़ता व अपने धर्म पर अडोल रहने की गाथा का वर्णन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को चार साहिबजादे एनीमेशन फिल्म भी दिखाई गई। प्रधानाचार्य दीपंश कौर ने बच्चों को चार साहिबजादों के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी देते उनके महान बलिदान के बारे में बताया। इस दौरान विद्यार्थियों सहित स्कूल स्टाफ सरबजीत कौर, रमनजीत कौर, पूनम, पूनम वर्मा, पायल, रूपिंदर कौर, निर्मल कौर, मीना भाटिया, भारती, अनु, गरिमा, गगनदीप कौर, अर्शदीप कौर, सुदीपा खुराना, वासु काजल व काजल मौजूद रहे।