गुरुद्वारा नानक झीरा साहिब में प्रभातफेरी का हुआ भव्य स्वागत  

Share and Enjoy !

Shares

शाहाबाद मारकंडा (दुग्गल ): खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 360वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकाली गई प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार से आरम्भ होकर गुरुद्वारा नानक झीरा साहिब पहुंची। रास्ते में संगत ने पुष्पवर्षा करके प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के शब्दी जत्थे ने शब्द गायन कर संगत को निहाल किया। प्रभातफेरी में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के हेड ग्रंथी भाई सुबेग सिंह ने संगत को गुरु इतिहास के साथ जोड़ा। उसके बाद सरबत के भले हेतु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में अरदास की गई। मंच का संचालन नरिंदर सिंह भिंडर ने किया। प्रभातफेरियों के इंचार्ज नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुधवार की प्रभात फेरी गीता कॉलोनी संगत के निमंत्रण पर परशुराम मंदिर के पास पहुंचेगी और वीरवार की प्रभातफेरी कृष्णा विहार कॉलोनी में सुखवंत सिंह बग्गी के निवास पर जाएगी। प्रभातफेरी में अधिवक्ता इंदरजीत सिंह कोहली द्वारा बच्चों से इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने वाले बच्चे को सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी में राजवीर सिंह, अर्शदीप कौर, अभिजीत सिंह और मनप्रीत कौर ने पुरस्कार हासिल किए। समापन पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार मैनेजमेंट कमेटी द्वारा गुरुद्वारा नानक झीरा साहिब के हेड ग्रंथी वरिंदर सिंह को गुरबाणी गुटका देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान सुखचैन सिंह, कोषाध्यक्ष मलकिंद्र सिंह, जसपाल सिंह, सुमितपाल सिंह, मंजीत सिंह मन्नू, मोहिंदर पाल सिंह, तरलोचन सिंह हांडा, गगनदीप सिंह, कंवलजीत सिंह, ऋषि कपूर, राजिंदर सिंह, रविंदर पाल सिंह और शरणजीत कौर सहित संगत मौजूद रही।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *