हल्की बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे खिले उठे हैं। खेती के लिहाज से देखा जाए, तो हल्की बरसात से फसलों को बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही किसानों को गेंहू, गन्ना आदि की फसलों में फिलहाल पानी देने की जरूरत नहीं क्योंकि इस बरसात ने एक पानी देने जितना काम कर दिया है। इसके अलावा बरसात के इस पानी से गेहूं, चना, आदि फसलों को नाइट्रोजन सहित अन्य सभी जरूरी पोषक तत्त्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गये, जो फसल के लिए बहुत लाभदायक हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के कृषि फार्म पर खड़ी गेहूं, चना, आलू, गन्ना सहित अन्य सभी सब्जियों की फसलों पर इस हल्की बरसात का खास प्रभाव नजर आ रहा है, फसलें खूब लहलहा रही है और रंगत भी निखर गई है।