इंडियन इकोनोमिक एसोसिएशन की स्मारिका एवं रिसर्च जर्नल का किया विमोचन

Share and Enjoy !

Shares

इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र अवस्थी, दक्षिण क्षेत्र के उपाध्यक्ष डॉ. ए.जोथी मुरुगन, एकेडमिक कोआडिटनेटर आईईए डॉ. बीपी चन्द्र मोहन, चीफ कंवीनर आईईए अनिल कुमार ठाकुर, महासचिव आईईए प्रो. रविन्द्र ब्राह्मे, सम्मेलन के संयोजक प्रो. अंग्रेज राणा, आयोजन सचिव प्रो. अशोक चौहान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सहित सभी अतिथियों ने इंडियन इकोनोमिक एसोसिएशन की स्मारिका एवं रिसर्च जर्नल का विमोचन भी किया। इस मौके पर आईसीएआर डॉ. ए अमरेन्द्र रेड्डी, पूर्व चीफ सेक्रेटरी ओडिशा बिजय कुमार पटनायक, एनआईईपीए से प्रो. आरती श्रीवास्तव, मुम्बई से प्रो. आर नागार्जन, नई दिल्ली से प्रो. सौदामिनी दास, चेन्नई से प्रो. एनआर भानुमूर्ति, केरला से डॉ. सीए प्रियेष, दिल्ली से डॉ. अश्विनी महाजन, चेन्नई से डॉ. एन सुरेश बाबू, पूर्व कुलपति प्रो. अशोक मित्तल, सेवानिवृत्त आईएएस गोकुल पटनायक व उत्तराखंड से डॉ. यामिनी पांडे, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. दारा सिंह, प्रो. संजीव बंसल, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. रणबीर सिंह फौगाट,  प्रो. वीएन अत्री, डॉ. अर्चना चौधरी, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. निधि बगरिया,  डॉ. प्रिया शर्मा सहित शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

About Post Author

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *