कुरुक्षेत्र(एकता दुग्गल): हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की इकाई के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्फत विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित होने तक जॉब सिक्योरिटी करने का ज्ञापन सौंपा। कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने बोला है कि आप सभी यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा नियमानुसार करेंगे और नए वर्ष 2025 में नायाब तोहफा देंगे। उन्होंने आश्वाशन दिया कि रोजगार सुरक्षित होने तक आप किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार नहीं जाने देंगे और आपका ज्ञापन कुलाधिपति व मुख्यमंत्री को हम विश्वविद्यालय की ओर से भेजेंगे। हुकटा की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की इकाई की ओर से सी.एम. नायब सिंह सैनी और बीजेपी सरकार का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों से भी यह रोजगार सेवा गारंटी प्रदान करने का वायदा किया।